Haryana News: हरियाणा में आए दिन नए-नए तरह से लोगों को ठगा जा रहा है लोग इस ठगने की प्रक्रिया से काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठेंगा ने ठग लिया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसका नंबर बार-बार बंद हो रहा था।
जिसको लेकर उसके पास सग्गू ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसके पास कॉल किया और नंबर दोबारा चालू करवाने के लिए उसे एक नंबर दबाने के लिए कहा उसने नंबर दबा दिया। और जैसे ही उसने नंबर दबाया उसका मोबाइल फोन दूसरी जगह से ऑपरेट होने लगा। इन सभी भीम के बाद पीड़ित व्यक्ति के खाते से 99500 कटगए। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर दी है।
पीड़ित व्यक्ति ने बात करते हुए बताया कि वह गांव नारायणपुर का रहने वाला है उसका फोन 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया था जिसके लिए उन्होंने अपने स्मार्टफोन यानी सिम के कस्टमर केयर से बात करवाई और दोबारा से नंबर चालू करवाया और फिर उसने 4 जनवरी को दोबारा अपना नंबर चालू करवाएं क्योंकि बंद हो गया था। इसके बाद धोखे से पैसा निकालने वालों की कॉल आई और उसने ने कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद हो रहा है।
तो आप एक नंबर दबा दीजिए जिससे के बाद आपका नंबर ब्लॉक नहीं होगा और उसने वह एक नंबर दबा दिया। इसके बाद उसके पास एक और कॉल आती है जिसमें उसको कहा जाता है कि अपना सिम को चालू करवाने के लिए एक दबाए और बंद करवाने के लिए आठ दबाए तो उसने एक दबा दिया और उसका खाता खाली हो गया।