HBSE Date Sheet 2025: अगर आप भी हरियाणा के 10वीं 12वीं स्कूल में पढ़ते हैं और Government Schools में आप पढ़ते हैं तो आपके लिए हम आज एक बेहद खास खबर लेकर आए हैं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 10वीं 12वीं की कब होने वाली है तो चलिए हम आपको नीचे ऐसी पोस्ट बताते हैं कि हरियाणा में 10वीं 12वीं की परीक्षा कब होने वाली है। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए हरियाणा बोर्ड की date sheet of 10th 12th board exams के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की बोर्ड डेट शीट जारी कर दी है जिसमें दसवीं कक्षा की परीक्षा 28 February से शुरू होगी और वही 12th कक्षा की परीक्षा 27 February से शुरू होने वाली है और 2 अप्रैल तक चलने वाली है। परीक्षा का समय सुबह 12:30 से लेकर शाम 3:00 तक रहने वाला है।
हरियाणा बोर्ड ने कहा कि दसवीं shikshak niyamit/mukt vidyalay/reappear/ctp/e i o p/इन सभी की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलने वाली है। इसी तरह 12वीं कक्षा की भी परीक्षाएं इसी तरह चलने वाली है चाहे वह किसी भी विषय काहो।
इस प्रकार रहेगी डेट शीट
28 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा 3 मार्च इंग्लिश का पेपर होगा 5 मार्च को सामाजिक विज्ञान 7 मार्च को गणित 11 मार्च को विज्ञान 13 मार्च को पंजाबी संस्कृत आईटी एंड इट्स,
17 मार्च को संस्कृत उर्दू कंप्यूटर विज्ञान सर्वाधिक एवं व्यवस्थाशिक्षा। 19 मार्च को रिटेल प्राइवेट सिक्योरिटी आटोमोटिव ब्यूटी एंड बैलेंस
12वीं कक्षा की डेट शीट
27 फरवरी को इंग्लिश 1 मार्च को हिंदी 4 मार्च को भौतिक विज्ञान मेंइकोनॉमिक्स, 6 मार्च को फाइन आर्ट 10 मार्च को इतिहास एवं जीवन ज्ञान, 12 मार्च को रसायन विज्ञान अकाउंटेंसी में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 15 मार्च को पॉलिटिकल साइंस 11 मार्च को गणित 20 मार्च कोसमाजशास्त्र , 21 मार्च को गृह विज्ञान 22 मार्च को मिलिट्री साइंस में डांस साइकोलॉजी संस्कृतव्याकरण, 24 मार्च कोभूगोल, 27 मार्च को कंप्यूटरविज्ञान, 28 मार्च को एग्रीकल्चर मेंफिलासफी, 29 मार्च को पंजाबी संस्कृतिसाहित्य, 1 अप्रैल को सर्वाधिकशिक्षा, 2 अप्रैल को रिटेल आटोमोटिव प्राइवेट सिक्योरिटी हेल्थ केयर फिजिकल एजुकेशन ब्यूटी एंडविल्सन, यह सभी परीक्षा रहने वाली है।
हमने आपको हरियाणा बोर्ड से संबंधित जानने की हरियाणा बोर्ड के डेट शीट से संबंधित जानकारी पहले ही बता दी थी कि हरियाणा बोर्ड के पेपर 10वीं 12वीं कक्षा के फरवरी महीने के लास्ट महीने में होने वाले हैं और इसकी घोषणा जनवरी महीने के दूसरे और तीसरे हफ्ते में जारी होने की की थी।